बेला चौराहे पर उपनिरीक्षक पान सिंह ने चलाया चैकिंग अभियान वहीं कंटेनर की टक्कर से विधुत्त पोल गिरने से टला बड़ा हादसा
बेला-(औरैया)- पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के आदेश के अनुसार दिनाँक 24/08/20 को बेला चौराहे पर उपनिरीक्षक पान सिंह ने चैकिंग लगाकर के दो पहिया बाहनों व मास्क बालों के कटे गए चालान जिसमें से लगभग एक दर्जन से ज्यादा दो पहिया बाहनों के हैलमेट व मास्क बालों के चालान काटे गए वहीं लगभग आधा दर्जन लोंगो के चालान काटे व हिदायत भी दी कि कोरोना जैसी महामारी में घर से सुरक्षित होकर ही बाहर जाएं तो सदैव मास्क का उपयोग करें जिससे खुद बचें व दूसरों को भी बचाएं वही दूसरी तरफ आप फ़ोटो के माध्यम से देख सकते है कि मुख्य चौराहे पर कंटेनर के मुड़ने पर अचानक से वो विधुत्त पोल से जा टकराया जिससे कि वो टूट कर गिर गया गिरने पर खैर उसके पास कोई खड़ा नही था वर्ना बहुत ही बड़ा हादसा हो जाता मौके पर मौजूद पुलिस वहाँ खड़ी देखती रही तमाशा नही सबक सिखा पायी कंटेनर चालक को पोल गिरते ही वो वहाँ से फरार हो गया।
No comments:
Post a Comment