रामेन्द्र सिंह कुशवाहा के लिए स्वामी विवेकानंद विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह
सहार:स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता एवं "जिला अध्यापक पुरस्कार" प्राप्त करने वाले शिक्षक रामेन्द्र सिंह कुशवाहा के लिए विद्यालय के प्रबंधक अक्षय पाण्डेय द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर उन्होंने माला पहना कर मुंह मीठा कराया और उनके कार्यों की जमकर सराहना की । बताया कि जनपद में पहली बार शुरू किए गए इस पुरस्कार के लिए कुल 56 लोगों के आवेदन से कुल 10 शिक्षक भले ही चयनित किए गए हों लेकिन माध्यमिक स्कूलों की लिए चयनित तीन नामों में से एकमात्र शिक्षक का चयन हुआ है जो कि हमारे विद्यालय से हैं । इसलिए हमें उन पर गर्व है कि उन्होंने विद्यालय को जनपद भर में गौरवान्वित किया है । प्रधानाचार्य किशोर कुमार सहित हरेन्द्र यादव (प्रवक्ता अर्थशास्त्र), दीपनारायण (प्रवक्ता हिंदी) गणित शिक्षक विपुल कुमार, सरफराज अहमद, राजेश अवस्थी, प्रवीण अभिनेत्री, विकास पाण्डेय, श्रीमती ममता शुक्ला, श्रीमती निर्मला झा, श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी सहित सभी शिक्षकों एवं उमेश कुमार पाण्डेय (लिपिक), रमाकान्त, नरेश सिंह भदोरिया, अतुल दीक्षित, प्रेम सिंह आदि कर्मचारीगणों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया ।
No comments:
Post a Comment