कृषि राज्य मंत्री सहित कई अधिकारियों के हैं आदेश कानूनगो पर लगाया रुपया लेने का आरोप
औरैया:सोमवार को बिधूना तहसील के एक किसान अपनी खेती जोतने बोने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर है परेशान कई अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी नहीं जोतने दी जा रही जमीन किसान का आरोप है कि कानूनगो रुपए की कर रहे मांग जिससे जमीन ना जोतने बोने से किसान भुखमरी की कगार पर है किसान ने प्रेस को बताया कि 1 साल से ज्यादा कई आदेशों को लेकर लेखपाल कानूनगो तहसीलदार के चक्कर लगा रहा है लेकिन टालमटोल के चक्कर मेंकिसान का परिवार भुखमरी की कगार पर है किसान ने बताया कि उत्तर प्रदेश कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने भी जमीन को जोतने बोने के लिए एसडीएम बिधूना को आदेश किया लेकिन इसके बावजूद भी एसडीएम टालमटोल कर किसान को कर रहे परेशानI
जानकारी के अनुसार ब्लॉक सहार के ग्राम भिक्नीपुरवा पुरवा मौजा बरियरेमु के संतोष कुमार पुत्र राजबहादुर ने प्रेस को बताया कि उनकी जमीन उनके पिता राजबहादुर ने अपने दोनों पुत्र संतोष कुमार वह बड़े भाई कैलाश नाथ के हिस्से में 25 25 बीघा जमीन बंटवारा की थी किसान संतोष कुमार ने कहा कि कैलाश नाथ के पुत्र रूप किशोर व उसका पुत्र अभिषेक किसान को उसकी जमीन जोतने बोने नही दे रहा है जबकि इसकी शिकायत उसने अपरजिलाधिकारी औरैया,उपजिला अधिकारी बिधूना,co औरैया,तहसीलदार बिधूना से की जिसका आदेश sdm बिधूना ने अपने अधीनस्थ कानून गो प्रमोद कुमार से कहा लेकिन आदेश के बाद कानून गो कोई कार्यवाही नही कर रहे किसान का कहना है कि कानूनगो लाखो रुपया की मांग कर रहे है जो हमारे पास नही है किसान ने जिलाधिकारी से मांग की है कि हमारी जमीन की जांच करवाकर जोतने बोने दिया जाए जिससे हमारा परिवार आत्महत्या न करे उन्होंने कहा कि अगर हमारे साथ न्याय नही हुआ तो पूरे परिवार के साथ जिला मुख्यालय पर आत्मदाह करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
No comments:
Post a Comment