उत्तर प्रदेश न्यूज21टीम
तरीका प्राप्त जानकारी के मुताबिक Paytm से LPG बुक कराने पर आपको 500 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. इसके लिए आपको Paytm ऐप डाउनलोड करना होगा.कैशबैक का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले Recharge & Pay Bills के ऑप्शन पर जाना होगा. अब यहां Book a cylinder पर टैप करें. यहां आपको अपने गैस सिलेंडर का ब्यौरा देना होगा. अब पेमेंट करने से पहले ऑफर पर FIRSTLPG प्रोमो कोड डालें. बताते चलें कि Paytm से पहली बार गैस सिलेंडर बुक कराने पर ही 500 रुपये कैशबैक का फायदा मिल रहा है. आपको गैस बुकिंग के लिए 694 रुपये का ही भुगतान करना होगा. 500 रुपये का कैशबैक आपके पेटीएम खाते में ही वापस आएगा.एलपीजी डिलीवरी के लिए पेटीएम ने भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के साथ करार किया है. लोगों के बीच पेमेंट प्रमोशन के लिए ही कंपनी नया कैशबैक ऑफर लेकर आई है
No comments:
Post a Comment