*जनपद कानपुर देहात तहसील रसूलाबाद*
राज त्रिपाठी उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर देहात : रसुलावाद में गैर जनपद से आई हुई एक अर्धविच्छिप्त महिला जो कई दिनों से है जिसने अपना रहने के लिए मुख्य चौराहा रसूलाबाद में गड़े एक पोल के नीचे केवल एक कम्मल के सहारे इस कड़ाके की सर्दी में किसी तरह अपना जीवन जीने के लिए मजबूर है लेकिन किसी भी तहसील अधिकारी को नहीं दिखाई पड़ रहा वहीं।
जब इस महिला के बावत SDM अंजू वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में है जिसके लियर हमारी अन्य अधिकारियों से बात चीत चल रही है इसको बहुत जल्द ही व्यवस्थित किया जाएगा क्यों कि महिला की वजह से परेशानी हो रही है अब यह देखना होगा आखिर मे कबतक इसको खुले आसमान व हाड़ कपाऊ शर्दी में रहना पड़ेगा
जब इस महिला के बावत SDM अंजू वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में है जिसके लियर हमारी अन्य अधिकारियों से बात चीत चल रही है इसको बहुत जल्द ही व्यवस्थित किया जाएगा क्यों कि महिला की वजह से परेशानी हो रही है अब यह देखना होगा आखिर मे कबतक इसको खुले आसमान व हाड़ कपाऊ शर्दी में रहना पड़ेगा
No comments:
Post a Comment