*जनपद कानपुर देहात तहसील रसूलाबाद*
उत्तर प्रदेश न्यूज21 राज त्रिपाठी
रसूलाबाद:कानपुर रोड विद्युत स्टेशन के पहले उस वक्त हादसा हुआ जब दो युवक कानपुर से रसूलाबाद होते हुए अपने घर साहपुर उमर्दा जा रहे थे जैसे ही रसूलाबाद आये तो अज्ञात वाहन के द्वारा सामने से तेज टक्कर मारदी जिससे वाइक सवार वहीं गिर गए वाइक में टक्कर मारने वाला मौका देख फरार हो गया रिस्तेदारों ने बताया कि मृतक धीरू यादव अपनी पत्नी को छोड़ने कानपुर गया हुआ था तो वहीं उसके पड़ोसी गाँव खरग पुर उमर्दा का अभिनव यादव पुत्र दिनेश सिंह कानपुर में पढ़ रहा था तो उसको घर चलने की बात
कहकर अपने साथ वाइक पर लेकर आ रहा था जैसे ही रसूलाबाद के विद्युत स्टेशन के पास आया तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारदी और वो दोनों वहीं सड़क पर गिर पड़े जब तक स्थानीय लोग दौड़ कर गए मौका लगते ही वाहन लेकर वह फरार हो गया स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो बिना देर किए कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने मौके पर पहुँच कर घायलों को CHC अस्पताल रसूलाबाद में भर्ती कराया वहीं अमित सक्सेना ने धीरू पुत्र विजय सिंह 25 को मृत घोषित करदिया और साथ मे अभिनव का पैर टूट गया व गम्भीर हालत देख हैलट रेफर कर दिया पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही थी व तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लये भेजा जा रहा
कहकर अपने साथ वाइक पर लेकर आ रहा था जैसे ही रसूलाबाद के विद्युत स्टेशन के पास आया तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारदी और वो दोनों वहीं सड़क पर गिर पड़े जब तक स्थानीय लोग दौड़ कर गए मौका लगते ही वाहन लेकर वह फरार हो गया स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो बिना देर किए कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने मौके पर पहुँच कर घायलों को CHC अस्पताल रसूलाबाद में भर्ती कराया वहीं अमित सक्सेना ने धीरू पुत्र विजय सिंह 25 को मृत घोषित करदिया और साथ मे अभिनव का पैर टूट गया व गम्भीर हालत देख हैलट रेफर कर दिया पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही थी व तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लये भेजा जा रहा
No comments:
Post a Comment