सिल्ट सफाई के नाम पर हो रही सरकारी धन की बर्बादी
अजय पोरवाल उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोसिएशन AIPA
दिबियापुर:इन दिनों सिंचाई विभाग के रजवाहों और माइनरों में सिल्ट सफाई का काम चल रहा है।जेसीवी मशीन से होने वाले इस काम को देखकर नहीं लगता कि सिल्ट सफाई हुई है।नगर के उत्तरी ओर बिधूना मार्ग के किनारे निकले हरचन्दपुर रजवाहा की हालत काफी बदतर है बीते दिनों इस रजवाहे की सफाई हुयी लेकिन यह केवल
खानापूर्ति की तरह से की गयी।रजवाहा में कहीं तो सफाई के नाम पर गहरे गड्ढ़े नजर आ रहे तो कहीं भारी सिल्ट के साथ खरपतवार और झाड़ियाँ दिखती हैं। जानकारों के अनुसार यही सफाई यदि मजदूरों द्वारा करायी जाये तो यह अच्छी तरह से होती है।इस सम्बन्ध में भारतीय किसान यूनियन(टिकैत गुट) के जिला प्रभारी हरिओम बाजपेई ने आरोप लगाया कि सिल्ट सफाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति हो रही है उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनदेखी से सरकारी धन की बर्बादी हो रही है।उधर सिंचाई खण्ड के जेई मनीष कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र से निकले रजवाहों और माइनरों के ऊपर काफी अतिक्रमण होने की बजह से यह कई जगह संकरे हो गये है ऊपर से कई स्थानों पर अनाधिकृत तौर पर बनी पुलियों से बहाब पूरी तरह से रुका हुआ है जिससे सफाई कार्य में अवरोध आ रहाहै। भाकियु नेता कन्हैया लाल बाथम एवं रामनाथ तिवारी ने जिलाधिकारी से क्षेत्र के सभी रजवाहों और माइनरों में की गयी सिल्ट सफाई कार्य की जाँच करवाने की माँग की है।
खानापूर्ति की तरह से की गयी।रजवाहा में कहीं तो सफाई के नाम पर गहरे गड्ढ़े नजर आ रहे तो कहीं भारी सिल्ट के साथ खरपतवार और झाड़ियाँ दिखती हैं। जानकारों के अनुसार यही सफाई यदि मजदूरों द्वारा करायी जाये तो यह अच्छी तरह से होती है।इस सम्बन्ध में भारतीय किसान यूनियन(टिकैत गुट) के जिला प्रभारी हरिओम बाजपेई ने आरोप लगाया कि सिल्ट सफाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति हो रही है उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनदेखी से सरकारी धन की बर्बादी हो रही है।उधर सिंचाई खण्ड के जेई मनीष कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र से निकले रजवाहों और माइनरों के ऊपर काफी अतिक्रमण होने की बजह से यह कई जगह संकरे हो गये है ऊपर से कई स्थानों पर अनाधिकृत तौर पर बनी पुलियों से बहाब पूरी तरह से रुका हुआ है जिससे सफाई कार्य में अवरोध आ रहाहै। भाकियु नेता कन्हैया लाल बाथम एवं रामनाथ तिवारी ने जिलाधिकारी से क्षेत्र के सभी रजवाहों और माइनरों में की गयी सिल्ट सफाई कार्य की जाँच करवाने की माँग की है।
No comments:
Post a Comment