ऑल इंडिया प्रेस एसोसिएशन AIPA मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
हापुड़:-हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की दो युवकों ने की थी हत्या,निकिता तोमर के पैतृक गाँव रघुनाथपुर में आज करणी सेना जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह तोमर ने श्रद्धांजलि देकर निजामपुर भटियाना मार्ग का नाम बदलकर वीरांगना निकिता तोमर मार्ग उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की जल्द ही निकिता के नाम पैतृक गाँव मूर्ति स्थापित करने की बात कही निकिता तोमर के नाम से किया गया निज़ामपुर-भाटियाना मार्ग का नामकरण" करणी सेना के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में फरीदाबाद में 26-10-2020 को हुए
चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में मृतक बालिका निकिता तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निज़ामपुर- भाटियाना मार्ग का नामकरण "वीरांगना निकिता तोमर मार्ग" नाम से किया गया!निखिल तोमर ने बताया निकिता तोमर जैसी बालिका सौभाग्य से ही जन्म लेती हैं जिसने अपनी जान देना उचित समझा लेकिन अपने धर्म से समझोता नहीं किया! एडवोकेट अभिमन्यु सिंह ने बताया कि जल्द ही निकिता तोमर के पैतृक गांव रघुनाथपुर में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसकी तैयारी जोरों पर है! इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, निकिता तोमर के भाई नवीन तोमर, अनिरुद्ध राघव, भाजपा नेता, नरेश तोमर, विकास तोमर, अंकित तोमर, अनिरुद्ध सिंह, संदीप तोमर, अरविंद गौड़, मनोज शर्मा, हरि तोमर, भूरा तोमर, दुष्यंत तोमर, देवराज सिंह समेत सैंकड़ों नौजवान उपस्थित रहे!
चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में मृतक बालिका निकिता तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निज़ामपुर- भाटियाना मार्ग का नामकरण "वीरांगना निकिता तोमर मार्ग" नाम से किया गया!निखिल तोमर ने बताया निकिता तोमर जैसी बालिका सौभाग्य से ही जन्म लेती हैं जिसने अपनी जान देना उचित समझा लेकिन अपने धर्म से समझोता नहीं किया! एडवोकेट अभिमन्यु सिंह ने बताया कि जल्द ही निकिता तोमर के पैतृक गांव रघुनाथपुर में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसकी तैयारी जोरों पर है! इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, निकिता तोमर के भाई नवीन तोमर, अनिरुद्ध राघव, भाजपा नेता, नरेश तोमर, विकास तोमर, अंकित तोमर, अनिरुद्ध सिंह, संदीप तोमर, अरविंद गौड़, मनोज शर्मा, हरि तोमर, भूरा तोमर, दुष्यंत तोमर, देवराज सिंह समेत सैंकड़ों नौजवान उपस्थित रहे!
No comments:
Post a Comment