कानपुर:कनाडा की राजनीति में मलासा ब्लॉक के जलालपुर गांव के मूल निवासी डॉ. आशीष सचान छाए हैं। उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी के नेता के तौर पर लोकप्रिय पहचान बनाई है। उनकी वहां भारतीय मूल के लोगों में अच्छी पकड़ है। पुखरायां क्षेत्र के डॉ.आशीष कनाडा के ज्यूल्फ शहर में ही पत्नी डॉ.अनीता व दो बच्चों संग रहते हैं। वह करीब छह वर्ष पूर्व गांव आए थे। उनकी शिक्षा दिल्ली में हुई और वेटेनरी फार्मेसी में मास्टर डिग्री वर्ष 1998 में बंगलौर (अब बेंगलुरु) से ली।
इसके बाद टेक्सिकोलॉजी से पीएचडी के लिए अमेरिका की आयवा स्टेट यूनिवर्सिटी चले गए। इस दौरान एक बड़ी कंपनी में चीफ साइंस अफसर रहे।बीते वर्ष कनाडा के संघीय चुनाव में वह ओंटारियो प्रांत जो कि कनाडा के 13 प्रांतों में आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा है वहां की ज्यूल्फ सीट पर कंजरवेटिव पार्टी के प्रत्याशी थे। चुनाव में करीब 14 हजार वोट पाकर वह तीसरे स्थान पर रहे थे। जलालपुर निवासी उनके पारिवारिक डॉ. विकास सचान बताते हैं कि उनका जिले व गांव से लगाव है, लेकिन व्यस्त होने के चलते इस बीच आना नहीं हो पा रहा है।
करीब छह वर्ष पहले आए थे तो गांव के युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेला था। उनके करीब 10 बीघा खेत भी यहां पर हैं। वह भले विदेश में नाम कमा रहे, लेकिन अपनी मिट्टी को नहीं भूले हैं। उनके चाचा डॉ. अनिल सचान भी बोस्निया में रहते हैं और गांव आते-जाते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment